Follow Us:

व्यवस्था की लापरवाही पति की मौत के साल बाद भी नहीं मिले विधवा मीनाक्षी को पैसे, सिंघा ने दी चेतावनी

पी.चंद, शिमला |

शिमला में कुमारसेन एसडीएम का काम करने वाले दलित व्यक्ति राजेश की विधवा को बदले में 3 लाख 28 हज़ार की पेमेंट न करने पर ठियोग के विधायक राकेश सिंघा डीसी ऑफिस में एसी से मिले और उन्हें जल्द पेमेंट देने के लिए ज्ञापन सौंपा। सिंघा ने बताया कि किंगल के व्यक्ति ने एसडीएम ऑफिस कुमारसेन में काम 3 लाख 28 हज़ार का काम किया। मार्च 2019 में  राजेश की मौत हो गई। उसके बाद राजेश की पत्नी मीनाक्षी ने मई 2019 में एसडीएम ऑफिस द्वारा दिया काम पूरा किया।

लेकिन एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। आज तक उस काम की पेमेंट राजेश की विधवा पत्नी मीनाक्षी को नहीं दी गई। पैसे के अभाव में मीनाक्षी दर-दर की ठोकरे खाकर हार चुकी है। लेकिन काम पूरा होने के बाबजूद आज तक पेमेंट नहीं हुई। राकेश सिंघा ने चेतावनी दी है कि यदि 28 जुलाई तक मीनाक्षी को पेमेंट नहीं हुई तो वह इसके ख़िलाफ़ लड़ाई को तेज कर देंगे।