Follow Us:

सुख की सरकार का नया दौर, डीजल हुआ महंगा: परमार

डेस्क |

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक विपिन परमार ने कहा की कांग्रेस सरकार ने अपनी छुपी हुई गारंटी पूरी कर ली है। उन्होंने पिछले 7 महीनों ने डीजल पर दो बार वैट बड़ाने का कार्य किया है इससे हिमाचल की जनता के ऊपर 1500 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ बड़ा है।

यह कांग्रेस सरकार महंगाई को बढ़ावा देने के लिए दो क्षण भी नहीं सोचती है और इस संकट की घड़ी में जब पूरा हिमाचल प्रदेश आपदा से जूझ रहा था, तब वर्तमान कांग्रेस सरकार ने डीजल पर वैट को 3 रु बढ़ा दिया। अब हिमाचल में डीजल पर वैट 10.40 रुपए के हिसाब से लगेगा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता आज भाजपा की सरकार को याद कर रही है। जब निरंतर भाजपा की सरकार ने हिमाचल की चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया था, नवंबर 2021 में हमारी भाजपा सरकार ने डीजल पर 17 रु वैट की कटौती की थी।

आज हिमाचल प्रदेश में सुख की सरकार का नया दौर चल रहा है, इस दौर में हिमाचल की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आज डीजल में बढ़ोतरी से महंगाई को बढ़ावा देने का कार्य यह कांग्रेस सरकार कर रही है।