Follow Us:

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय: यूजी परीक्षाओं की डेटशीट बदली, पीजी के नतीजे घोषित

  • बीए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षाओं की नई तिथियां जारी

  • बीकॉम बिजनेस लॉ की परीक्षा अब 3 मई को होगी

  • एमए और एमएससी सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने अंडरग्रेजुएट (यूजी) डिग्री कोर्स बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाओं की पूर्व में घोषित डेटशीट में बदलाव किया है। संशोधित तिथियों के अनुसार, बीकॉम की बिजनेस लॉ की परीक्षा अब 3 मई को होगी।

पत्रकारिता (BJMC PAC 102) की परीक्षा 9 मई को होगी। बीए, बीएससी और बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में टूरिज्म (TTMC और TTMCGE 201) और एजुकेशन (EDN 201 CC) की परीक्षा अब 10 मई को आयोजित होगी। इसी प्रकार, टूरिज्म (TTMC 204 और TTMCGE 204) की परीक्षा 13 मई और एजुकेशन (EDN 202 CC) की परीक्षा 14 मई को होगी।

तृतीय वर्ष की परीक्षाओं में बीकॉम (BC 3.2 ओल्ड और BC 3.1) की परीक्षा अब 30 अप्रैल को होगी। कंप्यूटर एप्लीकेशन (COMP 302 TH) और पत्रकारिता (BJMC PAD 301) की परीक्षा 9 मई को होगी।

बदली गई परीक्षा तिथियों की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

पीजी कोर्स के परीक्षा परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने दिसंबर में आयोजित एमए और एमएससी सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि एमए आर्कियोलॉजी एंड हिस्ट्री, एमए इतिहास, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, एमएससी फॉरेंसिक साइंस और एमएससी पर्यावरण विज्ञान के पहले और तीसरे सेमेस्टर के नतीजे जारी किए गए हैं। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने परिणाम देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।