<p>धर्मशाला के अंतर्गत पड़ते भागसूनाग में नया पार्किंग स्थल निर्मित किया जाएगा ताकि पर्यटकों को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिल सके। इसी तरह से मैकलोडगंज, डल लेक में भी पार्किंग की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। यह जानकारी उपायुक्त राकेश प्रजापति ने शुक्रवार को मैक्लोडगंज, भागसूनाग तथा डल लेक में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के उपरांत दी।</p>
<p>उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों में वाहनों की आवाजाही सुचारू रहे और पर्यटकों को भी पार्किंग की बेहतर सुविधा मिले इसके लिए मेक्लोडगंज से नड्डी के लिए फ्लाई ओवर बनाने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भागसूनाग मंदिर में लंबित निर्माण कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के लिए भी उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए हैं ताकि भागसूनाग मंदिर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके।</p>
<p>उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे और ठोस तरल कूड़ा कचरा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि डल लेक के सौंदर्यीकरण के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। लोगों को डल लेक के आपपास किसी भी तरह की गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक किया जाएगा और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।</p>
<p>उन्होंने कहा कि मैकलोडगंज, भागसूनाग, डल लेक देखने के लिए देश-विदेशों से लाखों पर्यटक आते हैं और इन क्षेत्रों में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्लान तैयार किया जाएगा इसमें स्थानीय होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि इन क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोतरी हो सके।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3948).jpeg” style=”height:339px; width:641px” /></p>
<p> </p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…