Follow Us:

हिमाचल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते लगी नई बंदिशें, अब शादियों मंदिरों और अंतिम संस्कार में 50 से ज़्यादा की भीड़ पर रोक

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए विवाह शादियों और अंतिम संस्कार में 50 से ज़्यादा भीड़ एकत्रित होने पर रोक लगा दी है। जबकि आउटडोर में 200 लोगों के एकत्रित होने की इजाज़त होगी। नवरात्रों के दौरान भले ही मंदिर खुले रहेंगे लेकिन लंगर और भीड़ पर रोक रहेगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संकेत दिए कि कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले पर्यटकों और लोगों की नेगटिव रिपोर्ट लाने पर विचार किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश में स्थापना दिवस के 50 साल पूरा होने पर 15 अप्रैल से शुरू होने वाली स्वर्णिम रथ यात्रा पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी है।