Shimla Winter Carnival Traffic: शिमला में विंटर कार्निवल के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने 4 जनवरी 2025 तक नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की अधिसूचना जारी की है। जिला दंडाधिकारी अनुपम कश्यप द्वारा जारी इस अधिसूचना में कहा गया है कि भारी संख्या में पर्यटकों के आगमन और नव वर्ष समारोह को ध्यान में रखते हुए यातायात को सुव्यवस्थित किया जा रहा है।
इस व्यवस्था के तहत पिकअप और टिप्पर वाहनों की आवाजाही सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। यह प्रतिबंध टूटीकंडी बाइफरकेशन से विक्ट्री टनल, लिफ्ट तालेंड तक और विक्ट्री टनल से संजौली चौक वाया लक्कड़ बाजार सिमेट्री तक लागू रहेगा।
जिला दंडाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को इन आदेशों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। अनुपम कश्यप ने कहा कि शिमला में नव वर्ष और बर्फबारी के चलते पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि स्थानीय लोगों और सैलानियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध हो सके।