हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इसको लेकर नेताओं ने भी जनता के बीच शिरकत देना शुरू कर दी है। इस बार के चुनाव में नई सरकार का भविष्य आज का युवा तय करेगा। 15 सितंबर, 2017 को फोटोयुक्त मतदाता सूची को अंतिम रूप में प्रकाशित कर दिया गया है। इस बार वोटर लिस्ट में 1,25,556 नए मतदाताओं को शामिल किया गया है। इन नए मतदाताओं में 18-19 आयु वर्ग में 40,567 वोटर तथा 19 से अधिक आयु वर्ग में 84,989 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं।
शिमला में राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में 49,05,677 वोटर मतदान करेंगे। जिनमें 24 लाख 98 हजार 174 पुरुष और 24 लाख 7 हजार 503 महिलाएं हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में इस बार 47,523 वोटर हटाए गए हैं। इन मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन, दोहरे पंजीकरण की वजह से हटाए गए हैं।
प्रदेश में सबसे अधिक मतदाता सुलह निर्वाचन क्षेत्र में 92,753 और सबसे कम लाहौल एवं स्पीति निर्वाचन क्षेत्र में 22,849 मतदाता हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।