Abandoned infant Himachal: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के काला मोड़ पर एक नवजात बच्ची सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली। इस घटना की जानकारी राहगीर और रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात को अपनी हिरासत में ले लिया। बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोलन, गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्ची के स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। साथ ही, यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि बच्ची को यहां क्यों और कैसे छोड़ा गया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने और लोगों से पूछताछ करने का काम शुरू कर दिया है।
इस घटना ने क्षेत्र में संवेदनशीलता बढ़ा दी है। लोगों ने बच्ची की सुरक्षा और उचित देखभाल सुनिश्चित करने की अपील की है।