Follow Us:

अस्पताल में एक्सपायरी डेट की दवा पीने के बाद गहरी नींद में नवजात, जांच के आदेश

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

हिमाचल के सिरमौर जिले के सिविल अस्पताल राजगढ़ में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बताया गया की एक नवजात बच्चे को अस्पताल के स्टाफ ने एक्सपायरी डेट की दवा पिला दी। ग्राम पंचायत बोहल टालिया निवासी दीपक ने इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर अपना वीडियो भी वायरल किया है। उधर, सीएमओ केके पराशर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दीपक ने बताया कि 13 मार्च को वह अपनी पत्नी का प्रसव करवाने के लिए राजगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचे थे।

यहां पत्नी विनय देवी का सफल प्रसव हो गया। विनय देवी ने बेटे को जन्म दिया। अस्पताल में तैनात स्टाफ ने नवजात शिशु को एक्सपायरी डेट की दवा पिला दी। इससे बच्चा लगातार सो रहा है। पिछले चार दिनों से उन्हें बच्चे को मां का दूध पिलाने के लिए नींद से जगाना पड़ रहा है। पिता ने कहा कि अस्पताल से उन्हें जब छुट्टी दी, तब भी बच्चा सोया हुआ था। घर पर भी बच्चे को नींद से नहीं जगा पाए हैं। बच्चे को जबरन उठाकर चम्मच से मां का दूध पिलाया जा रहा है। उधर, सीएमओ डॉ केके पराशर ने बताया कि बच्चे का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। लापरवाही कहां हुई, इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।