Follow Us:

स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन की जांच के लिए ऊना पहुंचा NGT का पैनल

|

ऊना जिला की स्वां नदी में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिलने के बाद वीरवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) का एक पैनल ऊना पहुंचा है। पंजाब हरियाणा के हाईकोर्ट के रिटायर जज जसवीर सिंह इस 5 सदस्यीय पैनल की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस पैनल में पर्यावरण औ खनन विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। ये 5 सदसीय पैनल स्वां नदी के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर खनन के तरीकों की जांच कर रहा है। इस दौरान उनके साथ खनन विभाग के सभी अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। जांच के बाद ये पैनल अपनी रिपोर्ट एनजीटी को सौंपेगा। 

शुरुआती जांच में इस पैनल ने स्वां नदी से खनन करने पर जियो फेंसिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। यानी अब जब भी कोई भी टिप्पर स्वां नदी से रेत या बजरी का भरा जाएगा उसे उसी समय अपना डाटा भरना होगा कि इसे कहां के लिए भरा है। यह सारा डाटा ऑनलाइन रहेगा और टिप्पर की लोकेशन भी इससे मिल पाएगी। 

गौरतलब है कि स्‍वां नदी में पंजाब बॉर्डर से सटे क्षेत्र में अप्राकृतिक रूप से खनन किया जा रहा है। रोजाना सैकड़ों टिप्‍पर नदी से निकाले जा रहे हैं। इससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। साथ लगते पेयजल स्रोत और सिंचाई योजनाएं भी इस कारण प्रभावित हो रही हैं। स्‍थानीय लोग भी खनन माफ‍िया से परेशान हैं। जिसको लेकर कई बार शिकायतें भी की जाती रही हैं। साथ ही ये भी आरोप हैं कि पड़ोसी राज्यों से खनन माफिया यहां अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। इसी सारे मामले को लेकर ये पैनल एक रिपोर्ट तैयार करेगा और NGT को सौंपेगा।