Follow Us:

मंडी हुआ कोरोना मुक्त, दोनों मरीज हुए डिस्चार्ज

बीरबल शर्मा |

जिला मंडी दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नेगेटिव होने के बाद अब कोरोना मुक्त हो गया है । दोनों ही मरीजों को आज डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया ।  ये दोनों ही मरीज अलग अस्पतालों में उपचाराधीन थे जो आज ठीक हो गए । इसके साथ ही मंडी फिर ग्रीन जोन में आ गया ।  पिछले कल इनकी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आ गई जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया । कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होने पर सरकाघाट क्षेत्र की महिला को रविवार को अभिलाषी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज चैलचौक में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। उनके साथ इसी कोविड केयर सेंटर मे रखे गए उनके जेठ प्रताप को भी डिस्चार्ज किया गया।

 गौरतलब है कि गत 5 मई को सरकाघाट क्षेत्र के एक 21 वर्षीय युवक की आईजीएमसी शिमला में कोरोना वायरस के चलते मृत्यु हो गई थी। उनके बाद उनकी मां को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मशोवरा मे कुछ दिन रखने के बाद उन्हे चैलचौक में अभिलाषी आयुुर्वेदिक मेडिकल कालेज मे बनाए गए कोविड केयर सेंटर मे शिफट किया गया था। महिला के जेठ प्रताप पहले से ही नेगेटिव थे मगर वह कोरोना पीडि़त महिला के साथ ही रहे थे। शनिवार को महिला के सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद उन्हे रविवार को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। अभिलाषी मैनेजमेंट और वहां मौजूद लोगों ने दोनो को पुष्प वर्षा करके विदा किया। उधर, दूसरे केस में  नेरचौक एलबीएस अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव युवक की रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आने तथा स्वस्थ होने पर उसे रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से घर वापिस भेज दिया गया। अस्पताल में 13 दिन तक चिकित्सकों द्वारा किए गए इलाज से युवक ने कोरोना को मात दी है।  इस तरह से दोनों के ठीक होने से जिला कोरोना मुक्त हो गया ।