Follow Us:

एक सच्चे प्यार के लिए कोई दिन खास नहीं होता

desk |

वैसे एक सच्चे प्यार के लिए कोई दिन खास नहीं होता, उनके लिए हर दिन वेलेटाइन डे है।
प्यार का महीना (फरवरी) हो और हम आपको इन दिनों के बारे में न बताएं, ये भला कैसे संभव हो सकता है.
7 से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है.
हर वो शख्स जिसे वो मन ही मन चाहता है, उसके सामने अपने प्यार का इजहार करता है.
जवाब हां होता है तो प्यार की गाड़ी आगे बढ़ने लगती है.
ना होने पर दिल टूटना लाज़मी है.
हालांकि, आज प्यार के मायने, रंग-रूप काफी बदल चुका है. आज वो सच्चा प्यार देखने को बेहद कम मिलता है, जो सदियों पहले इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है.
ढाई अक्षर के शब्द प्यार में इतनी ताकत होती है कि यह किसी को भी जमीन से आसमां तक ला देती है तो किसी को मैं से हम बना देती है।
प्रेम शब्द ही ऐसा वर्ड है जिसे शायद न तो कोई सरहदें रोक पाईं, ना मजहब की दीवारें।
फरवरी से उसी प्यार के महीने का मोहब्बत वाला सप्ताह आ चुका है.

7 फरवरी को वैलेंटाइन का सबसे पहला दिन रोज डे होता है. इस दिन आप उस शख्स को लाल गुलाब दे सकते हैं, जिनसे आपको बेशुमार मोहब्बत करते है….

8 फरवरी को वैंलेटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है। इस दिन आप जिसे पसंद करते है उनसे अपने प्यार का इजहार करते है।

9 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है।
इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट देकर स्पेशल बना सकते हैं।

10 फरवरी को टेडी डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन अपनी दोस्त या किसी खास दोस्त को टेडीवियर देकर उनका दिल जीत सकते हो।

11. फरवरी को प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। कोई भी रिश्ता लंबा तभी चल सकता है जब आप उस रिश्ते को लेकर किए गए वादे को पूरा किया जाएं.

12 फरवरी को हग डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आप एक दूसरे गले लगाकर अपने प्यार का इजहार कर सकते है.
13 फरवरी को कपल्स अपने प्यार का इजहार करते है।
14 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन होता है जो 14 फरवरी को मनाया जाता है.ये दिन कपल्स के लिए काफी होता है.
इस दिन कपल्स एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीताते हैं और एक-दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं।
साथ ही एक-दूसरे को ये एहसास कराने की कोशिश करते हैं कि ये दिन उनके लिए कितना खास है।