चंबा जिला के चुराह क्षेत्र के भंजराड़ू बाजार में टैक्सी स्टैंड और बस स्टैंड ना होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भंजराड़ू बाजार में ना टैक्सी स्टैंड है और ना ही बस स्टैंड है जिसकी वजह से यातायात में भी काफी दिक्कत आती है। इस क्षेत्र में दिन प्रतिदिन टैक्सियों की तादाद बढ़ रही है जिसकी वजह से टैक्सी ऑपरेटर अपनी गाड़ियों को इधर-उधर सड़क के किनारे ही खड़ी कर देते हैं। जिससे आने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत होती है।
(आगे ख़बर के लिए स्क्रॉल करें…)
स्थानीय लोगों के मुताबिक एक तो यहां बस स्टैंड नहीं है और ऊपर से यहां बनाया गया रेंन शेलटर की छत करीब 3 साल पहले टूट चुकी है लेकिन, विभाग द्वारा दोबारा उसे नहीं बनाया गया। जिसकी वजह से उन्हें खुले आसमान के नीचे बस का इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जब बारिश होती है तब यहां काफी दिक्कत होती है। लोगों ने विभाग से आग्रह किया है कि जब तक बस स्टैंड नहीं बनता है तब तक इस रेन सेंटर के ऊपर छत लगाया जाए ताकि लोग कड़कती धूप और बारिश में इस रेन शेलटर के नीचे बस का इंतजार कर सकें।
टैक्सी चालकों ने बताया कि भंजराड़ू बाजार में टैक्सी स्टैंड ना होने की वजह से काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। उन्होंने बताया की दिन प्रतिदिन टैक्सियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से यहां यातायात में भी दिक्कत होती है। यहां अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है उन्होंने सरकार से आग्रह किया की यहां भंजराड़ू बाजार में टैक्सी स्टैंड बनाया जाए ताकि वह अपनी गाड़ी वहां पर खड़ी कर पाएं।