Follow Us:

अराजपत्रित कर्मचारियों ने DC ऑफिस के बाहर की नारेबाजी, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संगठन हमीरपुर ने 16वें दिन भी निर्वाचन विभाग के उदारसीन रवैये के खिलाफ काले बिले लगाकर DC ऑफिस के बाहर रोष व्यक्त किया। कर्मचारियों ने कहा की हमारी मांगो को लेकर न प्रदेश सरकार निर्वाचन आयोग गंभीर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अराजपत्रित कर्मचारियों  पर 2109 के चुनावों का बोझ डाला जा रहा है। जिससे कम कर्मचारियों की मानसिक दशा बिगड़ चुकी है।

कर्मचारियों ने कहा की हमारी मुख्य मांगे है कि 7 पद अधीक्षक ग्रेड और 212 पद दफ्तरों में खाली हैं। अराजपत्रित कर्मचारियों  ने सरकार से मांग की है कि साल 2003 निर्वाचन आयोग से संबधित और खाली पदों को जल्दी भरा जाए नहीं तो अराजपत्रित कर्मचारी इसके विरोध में उग्र आंदोलन करेंगे।