Follow Us:

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को नोटिस

desk |

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। गुरुवार रात को प्रबंध निदेशक अचानक रिज मैदान पर बने गुफा रेस्टोरेंट में पहुंच गए। यहां उन्होंने किचन की साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान कुछ कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही करते हुए पाए गए हैं।

डॉ. राजीव कुमार जब गुफा रेस्टोरेंट के किचन में चेकिंग करने पहुंचे, तो यहां कुछ कर्मचारी बिना कैप काम करते नजर आए। खाना बनाते वक्त किचन में साफ-सफाई की दृष्टि से कैप लगाना बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा गुफा रेस्टोरेंट के ऊपरी मंजिल पर बने आशियाना रेस्टोरेंट में भी तीन कर्मचारी लापरवाही करते हुए पाए गए। यहां तीनों कर्मचारी अपना मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे, जबकि इस वक्त पर उन्हें ग्राहकों को अटेंड करना था। बता दें कि रिज मैदान पर बने यह दोनों रेस्टोरेंट हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के तहत आते हैं।

शिमला के आशियाना और गुफा रेस्टोरेंट में MD डॉ. राजीव कुमार सरप्राइज विजिट पर पहुंचे. गुफा किचन में कर्मचारियों के कैप न पहनने और आशियाना में ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने पर शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। रेस्टोरेंट इंचार्ज को शुक्रवार तक रिपोर्ट देनी होगी ।