Follow Us:

SDM ऑफिस जंजैहली के बाद सरकार ने रद्द की ‘कॉलेज’ की नोटिफिकेशन

समाचार फर्स्ट |

जंजैहली विवाद अभी तक थमा भी नहीं है कि अब प्रदेश सरकार नये फेर में फंसती नजर आ रही है। दो साल पहले वीरभद्र सरकार ने कुल्लू के दलाश को पॉलीटेक्निक कॉलेज का तोहफा दिया था और अब इस कॉलेज की नोटिफिकेशन को जयराम सरकार ने रद्द कर दिया है।

दिलचस्प बात ये है कि अधिसूचना रद्द किए जाने का पता चलने के बाद सबसे पहले बीजेपी के लोग ही सरकार के इस फैसले के विरोध में उतरे हैं। दलाश के लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि पूर्व की वीरभद्र सरकार के समय दिए गए बहुतकनीकी संस्थान दलाश को अगर वर्किंग से पहले ही बंद कर दिया गया तो क्षेत्र की जनता उग्र प्रदर्शन करेगी।

अब बहुतकनीकी संस्थान दलाश की अधिसूचना रद्द किए जाने की सूचना मिलते ही बीजेपी शक्ति केन्द्र दलाश और व्यापार मंडल के सैकड़ों लोगों ने क्षेत्र में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें निर्णय लिया गया कि विधायक किशोरी लाल सागर की अगुवाई में जल्द क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेगा।

जिसमें क्षेत्र की जनता संस्थान को बंद करने के बजाय जल्द कक्षाएं शुरू करने की मांग उठाई जाएगी। लोगों का कहना है कि आने वाले समय में इस फैसले के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे।

गौरतलब है कि 5 मार्च को हुई कैबिनेट में ये फैंसला लिया गया था कि प्रदेश में पिछली सरकार ने जो कॉलेज बिना बजट के खोले हैं उनको बंद कर दिया जाएगा। उसी के आधार पर इस कॉलेज की नोटीफिकेशन रद्द की गई है।