Follow Us:

महिलाओं को ₹1500 देने की अधिसूचना जारी

desk |

हिमाचल की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। हिमाचल सरकार ने महिलाओं को ₹1500 देने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए महिलाएं आज से आवेदन कर सकेंगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना नोटिफाई कर दी है।

वहीं सरकार की ओर से यह शर्त भी है कि जिन-जिन के घर में सरकार की तरफ से रेगुलर इनकम नहीं है और जिन महिलाओं की आयु 18 से 59 के बीच है उन्ही महिलाओं को यह राशि मिलेगी।
राशि पाने वाली महिलाओं को तहसील कल्याण अधिकारी के पास आवेदन करना होगा।
इसके अलावा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला का हिमाचल प्रदेश की मूल निवासी होना अनिवार्य है।

महिलाओं को 1500 प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ फोटोग्राफ, बोनाफाइड, बैंक या डाकघर अकाउंट आधार, राशन कार्ड की फोटो कॉपी जमा करवानी होगी। एप्लीकेशन फॉर्म जिला कल्याण अधिकारी या तहसील कल्याण अधिकारी के ऑफिस में फ्री मिलेंगे। इसके अलावा विभागीय वेबसाइट www.esomsa.hp.gov.in पर उपलब्ध होंगे।