Follow Us:

अब चार साल में होगी बीएड, एक साल हुआ कम

DESK |

बीएड कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बीएड के लिए अब युवाओं को दो साल नहीं लगाने होंगे।
भारत में अब दो साल के बीएड कोर्स को बंद कर दिया गया है। एकेडमिक सेशन 2024-2025 से सिर्फ चार वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स को ही मान्यता दी जाएगी।
भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है।
बता दे कि भारतीय पुनर्वास परिषद ही देश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कराए जा रहे स्पेशल बीएड कोर्स को मान्यता देती है।
एनसीटीई ने एनईपी-2020 के तहत इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम में चार साल बीएड का प्रावधान रखा है। आगामी सत्र से आरसीआई की ओर से सिर्फ चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम को मान्यता दी जाएगी।

आईटीईपी उन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा, जो सेकेंडरी के बाद अपनी पंसद से शिक्षण को अपने करियर के रूप में चुनते हैं। इस कोर्स से छात्रों को एक साल की बचत होगी।
वर्तमान में बीएड कोर्स के लिए पहले पांच साल लगते थे जो अब 4 साल में ही पूरी हो जाएगी।