हिमाचल के डिपुओं में अब उपभोक्ताओं को बंद पैकेट में दालें नहीं मिलेगी। प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को अब खुली दालें मिलेगी। इसका कारण लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन न हो ऐसे में प्रदेश के डिपो होल्डर्स को पैकेट फाड़कर दाले देने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि इन पैकेट में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का फोटो लगा हुआ है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। हिमाचल में 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने आचार संहिता से पहले ही दालों की सप्लाई के ऑर्डर दे दिए थे। ऐसे में संबंधित एंजेसी को तीन माह तक दालों की सप्लाई का ऑर्डर पहले से ही आया है। जिसके चलते फैसला लिया गया है कि उपभोक्ताओं को दाले पैकेट फाड़कर खुली दी जाएं। या फिर दालों पैक्ट पर सीएम का फोटो न हो।
वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रवंध निदेशक राजेश्वर गोयल का कहना है कि डिपों में मिलने वाली दाले पैकेट फाड़कर दी जाएगी और दालें सप्लाई करने वाली एंजेसी को भी निर्देश दिए है कि बिना सीएम की फोटो के फैकेटे वाली दाले ही सप्लाई करें।