हिमाचल प्रदेश में जल्द ही अब घरेलू सिलेंडर अब पेट्रोल पंपों पर मिलेंगे। जानकारी के अनुसार, इंडियन ऑयल की ओर से 5kg तक का घरेलू गैस का सिलेंडर पेट्रोल पंपों पर दिया जाएगा। इंडियन ऑयल ने ग्राहकों के लिए यह सेवा शुरू की।
शुरुआती तौर पर 22 पंपों पर सिलेंडर दिए जाएंगे। वहीं, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन भारतीय सेना और हिमाचल के लिए बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहा है। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के साथ लगती दुश्मन देश की सीमाओं की रक्षा के लिए भारतीय सेना को पड़ने वाली इंधन की जरूरत अब हिमाचल से पूरी की जाएगी।
इंडियन ऑयल के ऊना में निर्माणाधीन टर्मिनल से यह आपूर्ति की जाएगी। इस भण्डारण केंद्र में न केवल सेना बल्कि हिमाचल में भी पेट्रोल, डीजल और केरोसिन की मांग को पूरा किया जाएगा।
507 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे ऊना टर्मिनल के इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका ऐलान किया।