Follow Us:

अब करवा सकेंगे शादी में ‘धाम’, बायोडिग्रेडेबल प्लेट्स का करना होगा इस्तेमाल

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सरकार ने 9 जनवरी को कई बंदिशें लगाई थी। इसमें शादी या कार्यक्रमों में धाम पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। इसपर पिछले कल 19 जनवरी को रिव्यू किया गया है जिसके बाद कुछ बदलाव किये गए हैं। मांगें आने पर सरकार ने ये बदलाव किये हैं। इसके तहत अब आप शादी वगैराह में धाम करवा सकेंगे।

हालांकि, धाम के दौरान भी मैक्सिमम कैपिसिटी इंडोर में 100 और बाहर ग्राउंड पर 300 रहेगी। लेकिन धाम परोसी जा सकेगी। इसके साथ ही सरकार ने धाम करने के लिए किसी डिस्पोज़ होने वाले थाली, गिलास यानी बायोडिग्रेडेबल का इस्तेमाल करने की बात कही है। इसके साथ ही आयोजक कर्ताओं को सेफ्टी का पूरा ध्यान और एसओपी को फॉलो करवाना होगा। इस पर नज़र रखी जाएगी।

याद रहे कि इससे पहले सरकार ने 9 जनवरी को धाम और लंगर पर प्रतिबंध लगाया था। मंदिर में लंगर अभी भी बंद है लेकिन शादी का सीज़न आने पर कई जगहों में लोगों ने धाम के लिए अनुमति मांगी थी। जब अभी तक इंडोर और आउटडोर में कार्यक्रम की अनुमति है तो सरकार ने अब धाम करवाने पर भी छूट दी है।