Follow Us:

NSUI की चेतावनी- एक हफ्ते के अंदर फेल किए योग्य छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

कमल कृष्ण, हमीरपुर |

हमीरपुर एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रसाशन पर विधार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। एनएसयूआई ने कहा कि जो परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय ने घोषित किये हैं उसमें बहुत सी खामियां हैं। जिसमें आधे से जायदा छात्र असफल कर दिए जो अन्याय है। 

एनएसयूआई हमीरपुर के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा की महंगाई के दौर में कॉलेजों ने छात्रों की फीस 2 वर्षों की एक बार में ही जमा कर ली गई है और फेल होने से उनका भविष्य का एक वर्ष पीछे जा रहा है जो पढ़ाई करने वाले छात्र हैं जो विश्वविद्यालय प्रसाशन के इस रवैए से नाखुश हैं।

इसलिए  एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रसाशन और सरकार से मांग की है की यदि जो नतीजे गलती से निकाले गए हैं उनमे 5 प्रतिशत की ग्रेस मार्क्स दें अन्यथा एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी और मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का घेराव करेगी।