हिमाचल

भाजपा की गलत नीतियों के कारण सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार को प्रदेश की बदहाल आर्थिक स्थिति के साथ-साथ चरमराई हुई शिक्षा व्यवस्था भी पिछली भाजपा सरकार से विरासत में मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलतनीतियों और जनविरोधी निर्णयों के कारण सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हुई क्योंकि पिछली सरकार ने गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। भाजपा सरकार की एकमात्र उपलब्धि अपने कार्यकाल के 6 महीने में राजनीतिक लाभ के लिए  बिना वित्त विभाग की स्वीकृति के दो दर्जन कॉलेज और 400 नए स्कूल खोलना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में गिरावट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या घटकर आज मात्र 49,295 रह गई है। उन्होंने कहा कि नेशनल एचीवमेंट सर्वे 2021 की रिपोर्ट के अनुसार गुणात्मक शिक्षा के मामले में हिमाचल प्रदेश फिसलकर 21वें स्थान पर पहुंच गया है। आज हालत यह है कि 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला विद्यार्थी दूसरी कक्षा की पुस्तक भी नहीं पढ़ सकता है। यही नहीं, जब वर्तमान कांग्रेस सरकार बनी तो प्रदेश में बिना अध्यापकों के 350 स्कूल, एक शिक्षक के सहारे चलने वाले स्कूलों की संख्या 3200 स्कूल थी। जबकि शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 15,000 पद खाली पड़े थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय 90 प्रतिशत कॉलेज बिना प्रिंसिपल के सहारे चल रहे थे तथा प्रिंसिपल की प्रमोशन भी रूकी हुई थी, जिसके कारण शिक्षा के स्तर में गिरावट आई और सरकारी शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थियों का पलायन हुआ।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने के बाद गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेक अहम कदम उठाए। अध्यापकों के 7,000 पदों को स्वीकृत किया और इन्हें भरने की प्रक्रिया जारी है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 2,800 पदों को बैचवाइज भरा जा रहा है जिनमें से 1,700 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए गए हैं जबकि बाकी 1,100 जेबीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि 2,800 अन्य पदों को भरने की प्रक्रिया राज्य चयन आयोग के माध्यम से शुरू की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 700 प्रवक्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया अन्तिम चरण में है जिन्हें भी जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने 95 कॉलेज प्रिंसिपल तथा 483 सहायक प्रोफेसर नियुक्त किए हैं। इसके अतिरिक्त 6,200 एनटीटी अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी।

रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए बिना विद्यार्थियों के चल रहे 300 स्कूलों को बन्द कर दिया है, जिन्हें पिछली सरकार ने मात्र चुनावी लाभ के लिए खोला था। इन स्कूलों में तैनात अध्यापकों को अन्य स्कूलों में तैनात किया गया है ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके। इसके अतिरक्त राज्य सरकार ने 500 मीटर की परिधि के शिक्षण संस्थानों में क्लस्टर सिस्टम को लागू किया है। साथ ही पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि अध्यापकांे को एक्सपोजर विजिट के लिए विदेशों में भेजा जा रहा है ताकि वे बेहतर शिक्षा पद्धतियों को स्कूलों में लागू करें और शिक्षा के स्तर में सुधार आए। पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, आधुनिक पुस्तकालय तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 850 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाए जा रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र की दुर्गति हुई, जिसके लिए जय राम ठाकुर व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए जय राम ठाकुर ने गुणात्मक शिक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। यही कारण रहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिरा।

Kritika

Recent Posts

जोगिंद्रनगर आईटीआई में क्लास लेते समय इंस्ट्रक्टर की हार्ट अटैक से मौत

Jogindernagar ITI instructor heart attack: जोगिंद्रनगर आईटीआई में शनिवार को एक दुखद घटना घटी, जब…

2 hours ago

बद्दी, ऊना और हमीरपुर बनेंगे नगर निगम, मल्टी टास्क वर्कर्स का मानदेय ₹5000

    हिमाचल प्रदेश में 3 नए नगर निगम बनाने को मंजूरी: हमीरपुर, ऊना, बद्दी…

4 hours ago

सहकारी सभाएं होंगी ऑनलाइन, नहीं चलेगी मनमर्जी: मुकेश अग्निहोत्री

Himachal cooperative societies: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सहकारिता, परिवहन तथा जल शक्ति मंत्री मुकेश…

5 hours ago

सुंदरनगर नर्सिंग छात्रा की संदिग्‍ध मौत पर एबीवीपी ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

Sundernagar hostel death case : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मंडी इकाई ने सुंदरनगर के…

9 hours ago

हड़ेटा पंचायत में इको टूरिज्म पार्क: मुख्यमंत्री ने जारी किए 4 करोड़ रुपये

Hadeta Eco-Tourism Park: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र…

9 hours ago

सड़क हाइसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत

Uttar Pradesh Tragic Wedding Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे…

9 hours ago