Follow Us:

सोशल मीडिया पर डिप्‍टी सीएम और डेरा बाबा रूद्रानंद आश्रम को लेकर विवादित टिप्पणियां, पुलिस में मामला दर्ज

|

Social Media Controversy: हरोली उपमंडल के पंजावर निवासी दीपक मनकोटिया ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बंगाणा के रौणखर निवासी रवि ने फेसबुक पर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डेरा बाबा रूद्रानंद आश्रम को लेकर विवादित टिप्पणियां की हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

शिकायत के अनुसार, रवि द्वारा साझा की गई पोस्ट में उपमुख्यमंत्री पर धार्मिक स्थलों में हस्तक्षेप करने और एक विशेष समुदाय को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं। पोस्ट में लिखा गया, “कब्रें पूजने वाले मुकेश अग्निहोत्री की देवभूमि के मठ-मंदिरों में घुसपैठ हो रही है। वह जिहादी इकोसिस्टम को मजबूत कर रहे हैं।”

इसके अलावा, पोस्ट में डेरा बाबा रूद्रानंद आश्रम को लेकर भी विवादित बातें लिखी गईं। शिकायतकर्ता दीपक मनकोटिया का आरोप है कि रवि ने करीब 15 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें आश्रम की छवि को नुकसान पहुंचाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की गई है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि इस तरह की पोस्ट से हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो सकता है और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है।

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने पुष्टि की कि शिकायत के आधार पर रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।