Follow Us:

अधिकारी 31 मार्च से पहले योजनाओं को स्वीकृत धनराशि को व्यय करना करें सुनिश्चित: वीरेंद्र कंवर

कमल कृष्ण |

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि 14वें वित्तायोग के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर इस वर्ष 1 हजार करोड़ रूपए व्यय किया जा रहा है। विकास खंड अधिकारी योजना के अंतर्गत स्वीकृत धन राशि को 31 मार्च से पहले व्यय करना सुनिश्चित करें। वह आज बड़सर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गारली, बणी तथा झंजयांणी में 22 लाख 50 हजार रूपए  की  लागत से निर्मित ग्राम पंचायत भवन गारली तथा सामुदायिक भवन ठाणां तथा मसलांणा खुर्द का लोकार्पण करने के बाद गारली में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।    

उन्होंने कहा कि 14 वें वित्तायोग के अंतर्गत गारली पंयायत में विभिन्न विकासात्मक कार्यो पर 58 लाख रूपए व्यय किए जा रहे हैं तथा विकास खंड अधिकारी इस पैसे को 31 मार्च से पहले व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि  प्रत्येक विकास खंड  में आदर्श ग्राम पंचायतें तथा आदर्श गांव बनाए जाएंगे जहां पर एंबुलैंस योग्य सडक़, लघु पेयजल योजनाएं, आयुष्मान कार्ड, हिमकेयर कार्ड,नशा मुक्ति केन्द्र , सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत सभी बुजुर्गों को पैंशन की सुविधा जैसे मापदंडों को पूरा किया जाएगा ।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने  कहा कि विकास खंड अधिकारी  प्रत्येक पंचायत में  मोक्ष धाम के निमाण को लेकर कार्य योजना बनाएं । उन्होंने कहा कि ये मोक्ष धाम प्रत्येक पंचांयत के केन्द्र में स्थित  हों तथा इनमें लकड़ी के लिए  शैड, बैठने की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा , चार दिवारी तथा पौधारोपण जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पहले 14वें वित्तायोग के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 20 प्रतिशत राशि ही खर्च होती थी लेकिन भाजना सरकार के शासनकाल के दौरान 72 प्रतिशत राशि ग्रामीण विकास पर व्यय की गई है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए गए हैं।

उन्होंन  कहा कि विकास खंड अधिकारी 14वें वित्तायोग के तहत  पैसे को मनरेगा के साथ जोडक़र पंचायतों में  पेयजल योजनाओं, सडक़ों, तालाबों तथा बड़े-2 चैक डैमों के निर्माण पर व्यय करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्माण सेवा केन्द्र योजना  के अंतर्गत  गांवों  में 50 लाख रूपए लागत से मैरिज हॉलों का निर्माण किया जा रहा ह ताकि लोगों को ग्रांव में सामाजिक कार्यों को सम्पन्न करने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने विकास खण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि गारली पंचायत के अंतर्गत दो महीने के भीतर गउशाला के निर्माण को सुनिश्चित करें तथा इसकी चारदिवारी के लिए भी शीघ्र प्राक्कलन तैयार किया जाए।