जिला शिमला में भी ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में बीते रोज आई रिपोर्ट में ओमिक्रोन के 8 नए मामले पाए गए हैं जिनमें एक पाजिटिव शिमला जिला से भी शामिल है। शिमला जिला का यह पहला ओमीक्रोन मामला है। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि ये सैंपल 24 दिसंबर को लिया गया था और 57 वर्षीय मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं पाई गई है।
उन्होंने बताया कि मरीज के सभी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और अन्य एहतियात पहले ही पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन कोरोना की वर्तमान स्थिति पर नजर बनाए हुए है और वास्तविक स्थिति ये है कि फिलहाल कोरोना मरीजों में से केवल 5% मरीज ही अस्पताल मे भर्ती हैं बाकी अधिकतर मरीज होम आईसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए एहतियात बरती जा रही है।