अष्टम नवरात्र के दिन महागौरी के दर्शनो के लिए मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता, प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने काली बाड़ी मंदिर में की पूजा।
चैत्र नवरात्र के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिरों में शीश नवा रहे हैं। आठवें नवरात्र के मौके पर शिमला के काली बाड़ी मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भी काली बाड़ी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की इस दौरान लेडी गवर्नर भी मौजूद रही।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि ये देवियों के पूजन का समय है।पहले बेटियों की भ्रूण हत्या कर दी जाती थी लेकिन आज देश ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया है, बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं। देवी ही महागौरी सरस्वती और महालक्ष्मी हैं। उन्होंने कहा कि भारत से जो शक्तियां चलती हैं वो वसुदेव कटुम्बकम के नाम से विश्व की रक्षा करें।