Follow Us:

कांगड़ा उत्सव: अंतिम संध्या पर लोक कलाकारों ने बांधा समां

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांगड़ा उत्सव 2017 की अंतिम संध्या में परिवहन मंत्री जीएस बाली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जीएस बाली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दैरान मंच पर स्थानीय कलाकारों ने एक के बाद एक हिंदी, पंजाबी और पहाड़ी गीतों पर धमाल मचाया। गायक अर्जुन शर्मा, संजय, विकास और हिमाचली गायक राकेश ठाकुर ने पंडाल में बैठे दर्शकों की मांग पूरा करते हुए अपनी सुरीली आवाज से आखिरी संध्या में चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम में स्टार गायक कुमार साहिल और कार्तिक शर्मा ने भी हिंदी और पंजाबी गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साहिल ने मंच संभालते ही मैं तेनू समझावां की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। वहीं कार्तिक ने अपनी सुरीली आवाज के जादू से हर किसी को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। वहीं, हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग ने भी लोगों को खूब लोटपोट किया। मॉडलिंग में नाम कमा चुकी ईशा गुप्ता और मोनिका लखनपाल ने रैंप पर अपने जलवे बिखेरे। देर शाम शुरू हुए कार्यक्रम के बाद बेबी शो का आयोजन भी किया गया।