Follow Us:

“एक पेड़ माँ के नाम”: कोठों पंचायत व स्कूल ने पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण

  • कोठों पंचायत के स्कूल में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम

  • माताओं ने अपने हाथों से पौधारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस

  • ग्राम प्रधान जयवंती ठाकुर ने दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश



सोलन, शिवानी ठाकुर: सोलन जिला की ग्राम पंचायत कोठों में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में Mari Gold Eco Club के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों, अध्यापकों, विद्यार्थियों और उनकी माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जयवंती ठाकुर ने की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण की रक्षा हर नागरिक का कर्तव्य है, और हमें अपनी अगली पीढ़ी के लिए स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण देना है। उन्होंने सभी को कम से कम एक पौधा अपने जीवन में लगाने का संकल्प लेने को प्रेरित किया।

कार्यक्रम की सबसे विशेष बात यह रही कि विद्यार्थियों की माताओं ने अपने हाथों से पौधारोपण किया, जिससे यह आयोजन केवल एक औपचारिकता न रहकर एक भावनात्मक जुड़ाव और प्रेरणा का माध्यम बन गया। इससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक सामूहिक चेतना का संचार हुआ।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान ने न केवल पौधारोपण को नई दिशा दी, बल्कि मातृत्व और प्रकृति के रिश्ते को भी सम्मानित किया।