Follow Us:

कुल्लू जिला में पेट्रोल पंप खोलने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

गौरव, कुल्लू |

इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड कुल्लू जिला में 23 नए पेट्रोल पंप खोलने जा रहा है। इनके लिए कंपनी ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पेट्रोल पंप खोलने के इच्छुक ‘पेट्रोल पंप डीलर चयन डॉट इन’ वैबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
 
इन जगहों पर खुलेंगे पेट्रोल पंप-

इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के मंडी क्षेत्र के बिक्री अधिकारी संजय सिंहल ने बताया कि नेशनल हाईवे पर जिया और गैमन पुल के बीच तीन पेट्रोल पंप खुलेंगे। इनमें से एक जिया के आस-पास, दूसरा तलोगी, रामशिला के बीच और तीसरा रामशिला, गैमन पुल के बीच खुलेगा।

जरड़ के आस-पास भी एक पंप प्रस्तावित है। बाशिंग, बबेली के बीच, डोभी-दवाड़ा, कटराईं के नए हाईवे पर, कटराईं गांव, पतलीकूहल में नए हाईवे पर, पतलीकूहल गांव, 16 मील, आलू ग्राउंड, क्लाथ, नेशनल हाईवे मील पत्थर 247, 249 के मध्य और 263, 265 के मध्य पेट्रोल पंप स्थापित किए जाने हैं।

नगर परिषद क्षेत्र कुल्लू, काईस, सुईभ्रा और नग्गर के आस-पास के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। औट-जलोड़ी-लुहरी नेशनल हाईवे पर मंगलौर के आस-पास, आनी, हरिपुर और निमला के आस-पास पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया जा सकता है।