हिमाचल

28 जून से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अब लोगों परेशान करेगा मौसम

आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य की ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से प्रदेश के मैदानी इलाकों में विजिबिलिटी भी कम रहने वाली है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि इन दिनों प्रदेश में तापमान सामान्य चल रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रदेश में प्री- मानसून एक्टिविटी बढ़ेगी. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.

28 जून से 30 जून तक मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर मंडी और कांगड़ा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया हुआ है. हिमाचल प्रदेश में 28 जून के बाद धीरे-धीरे बारिश में बढ़ोतरी होगी. इसका असर 2 जुलाई तक रहेगा.

संदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 28 जून से ही प्री-मानसून एक्टिविटी भी बढ़ने वाली है. धीरे-धीरे मानसून गतिविधि बढ़ने के बाद प्रदेश में मानसून की एंट्री होगी. हालांकि इस बार मानसून की एंट्री कुछ देरी से हो रही है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, इस बार प्रदेश में मानसून के दौरान सामान्य बारिश होगी. बीते साल भारी बारिश की वजह से राज्य को 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया था और कई लोगों की जान भी चली गई थी.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को चंबा में 38.0, धर्मशाला में 33.6, कांगड़ा में 38.4, मनाली में 28.9, हमीरपुर में 39.0, ऊना में 41.4, बिलासपुर में 38.4, भुंतर में 36.4, बजौरा में 36.1, मशोबरा में 26.8, शिमला में 27.2, कुफरी में 20.7, कसौली में 30.3, सोलन में 31.4, नाहन में 35.0 और जुब्बड़हट्टी में 30.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Kritika

Recent Posts

प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी, हरिद्वार और गुजरात में भी बनेंगे हिमाचल सदन

हरिद्वार और गुजरात में भी हिमाचल सदन बनाए जाएंगे। दोनों ही जगह जमीन की तलाश…

2 mins ago

समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए अनेक कदम: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के…

5 mins ago

हिमाचल: राज्य एड्स नियंत्रण समिति की बैंकर्स एसोसिएशन के साथ बैठक

बैंकों के एटीएम में लगेंगे एचआईवी और टीबी जागरुकता के पोस्टर  हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स…

9 mins ago

एशियाई खेलों में कांस्य पदक लेकर लौटे वरुण वालिया का मंडी में जोरदार स्वागत

मंडी: स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में वरुण वालिया ने कांस्य पदक जीत कर  इतिहास रच…

12 mins ago

होशियार सिंह को 14 महीने बाद आई कंपार्टमेंट, अब दोबारा वही पेपर: कमलेश

मुझे अपनी जिम्मेदारियों का अहसास, विरोधी रहे निभाने में नाकाम भाजपा ने उपचुनाव थोपकर जनता…

17 mins ago

मतदान तथा मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखेंगे माइक्रो आब्जर्वर  

 धर्मशाला : देहरा विस उपचुनाव के दृष्टिगत मतदान प्रक्रिया को लेकर माइक्रो आब्सर्जवर्स को धर्मशाला…

2 hours ago