बिलासपुर शहर में स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद डियारा सैक्टर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के हाथ-पांव फूलना शुरू हो गए हैं। आलम यह है कि अस्पताल में रोज नए मामले डेंगू के सामने आ रहे हैं। बिलासपुर अस्पताल में बुधवार के दिन डेंगू के सात नए मामले सामने आए हैं। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 150 हो गई है।
डेंगू के प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के घरों में जाकर कूलरों की भी साफ-सफाई करवाई। नोडल अधिकारी डॉ. परविंद्र ने जिला में फैले डेंगू रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 11 जुलाई को डेंगू के सात नए मामले दर्ज किए गए हैं।