Follow Us:

आउटसोर्स कर्मचारियों के समर्थन में उतरी CITU, प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाज़ी

पी. चंद, शिमला |

शिमला में सीटू ने एजी चौक पर आउटसोर्स कर्मियों के समर्थन में धरना दिया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाज़ी की। सीटू का कहना है कि शिमला के एजी ऑफिस में जो आउटसोर्स कर्मचारी है उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। जबकि उनकी जगह नए आउटसोर्स कर्मी भर्ती किए जा रहे है। सीटू नेता बिजेंदर मेहरा ने कहा कि आउटसोर्स कर्मियों के साथ बेइंसाफी सहन नही जाएगी। सीटू इस अन्याय के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।

सीटू ने कहा है कि प्रदेश सरकार की आउटसोर्स कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश में आंदोलन तेज होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रति सौतेला व्यवहार अपना रही है व उनकी अनदेखी की जा रही है। उनके लिए न तो कोई स्थायी नीति बनाई जा रही है और न ही उन्हें नियमित किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के समान कार्य के समान वेतन के निर्णय के बावजूद उसे लागू नही किया जा रहा है। आउटसोर्स एजेंसियों द्वारा श्रम कानूनों की खुली उल्लंघना जारी है परन्तु प्रदेश सरकार मौन है जिस से स्पष्ट है कि यह सरकार शोषण को बढ़ावा दे रही है।