हिमाचल

मंडी के वास्तुकार आर पी वै़द्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

मंडी: भारतीय कंक्रीट संस्थान ,आईसीआई, ने हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में मुख्य वास्तुकार के तौर पर कार्यरत रहे मंडी के राजेंद्र पाल वैद्य को आर्किटेक्ट क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा है। शिमला में संपन्न समारोह में उनका यह पुरस्कार उनके बेटे अमित वैद्य ने हासिल किया क्योंकि आर पी वैद्य इन दिनों अस्पताल में उपचाराधीन हैं। आईसीआई के अध्यक्ष वीपीएस जसवाल ने कहा कि भारतीय कंक्रीट संस्थान एक गैर लाभकारी संगठन है जो कंक्रीट पर ज्ञान के प्रसार करने, कंक्रीट की प्रौद्योगिकी और निर्माण को बढ़ावा देने और कंक्रीट की अनुसंधान आवश्यकताओं का संबोधित करने के लिए समर्पित है।

जसवाल ने कहा कि क्षेत्र के प्रतिष्ठित वास्तुकारों और इंजीनियरों, जिन्होंने प्रसिद्ध इमारतों और परियोजनाओं को डिजाइन और निष्पादित किया है, को विभिन्न पुरस्कारों के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि पुरस्कारों में लाइफ टाइम अचीवमेंट ट्रॉफी, यंग टेक्नोलॉजिस्ट अवार्ड आदि शामिल हैं।
आईसीआई के उपाध्यक्ष नंद लाल चंदेल ने इस मौके पर बताया कि आर्किटेक्ट राजिंदर पाल वैद्य का जन्म 10 नवंबर 1939 को मंडी में हुआ था। वर्ष 1966 में आर्किटेक्चर में अपनी बैचलर डिग्री पूरी करने पर, वह देश की सबसे प्रतिष्ठित आर्किटेक्चरल फर्म में से एक मैसर्स कोटारी एंड एसोसिएट्स में शामिल हो गए। वर्ष 1968 में वह नगर निगम शिमला में वास्तुकार के रूप में शामिल हुए और हिमाचल प्रदेश सरकारी सेवाओं में अपना करियर शुरू किया। वर्ष 1971 में श्री वैद्य वास्तुकला के क्षेत्र में योगदान के विचार से एचपीएसईबी में शामिल हुए। उन्होंने 27 वर्षों से अधिक समय तक एचपीएसईबी वास्तुकला विभाग में सेवा की। बिजली बोर्ड में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक परियोजनाएं डिजाइन कीं, जिनकी सभी ने सराहना की।

एचपीएसईबी में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भाबा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए पंथाघाटी में आईएएस कॉलोनी, बहाबा नगर में कॉलोनी, एचपीएसईबी के इंजीनियरों के लिए नाथपा बांध के पास डेट सुंगरा जैसी विभिन्न परियोजनाओं को डिजाइन किया। लारजी जल विद्युत परियोजना के लिए साराभाई कॉलोनी में विश्राम गृह, नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना के लिए रामपुर में विश्राम गृह, डलहौजी, चंबा, पालमपुर, धर्मशाला, मंडी, मनाली, नालागढ़, ज्वालामुखी, नूरपुर आदि में विश्राम गृह। एचपीएसईबी मुख्यालय भवन कुमार हाउस, शिमला। एनएचपीसी के लिए डलहौजी में कनाडाई कॉटेज और बनीखेत, डलहौजी, चौरा में कॉलोनी आदि। उनकी वास्तुकला शैली हमेशा अनूठी थी, उनके भवन डिजाइनों पर उनकी मुहर लगी रहती थी, जो हमेशा बाकियों से अलग दिखते थे। सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में वास्तुकला में 52 वर्षों से अधिक सक्रिय रहने के बाद उन्होंने 2022 में सक्रिय जीवन से संन्यास ले लिया।

Kritika

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

12 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

13 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

13 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

13 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

13 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

15 hours ago