Follow Us:

पांवटा: ड्यूटी में कोताही बरतने पर चेकपोस्ट इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

समाचार फर्स्ट |

ड्यूटी में कोताही बरतने बरतने वाले 4 पुलिस कर्मियों पर एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने कड़ी कार्रवाही की है। एसपी ने इन चारों पुलिस वालों को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया है। हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर स्थित संवेदनशील खोदरी माजरी चेक पोस्ट पर ड्यूटी से नदारद रहने के चलते एसपी ने चेक पोस्ट इंचार्ज सहित 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया है।

बता दें कि डीएसपी हैडक्वार्टर बबीता राणा खोदरी माजरी चेकपोस्ट पर रात को अचानक निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान चेकपोस्ट इंचार्ज सहित 2 पुलिस कर्मी ड्यूटी से नदारद मिले। साथ ही एक अन्य पुलिस कर्मी मौके पर अपनी राइफल के साथ ड्यूटी पर अलर्ट नहीं मिला। इसके बाद चारों को सस्पेंड कर लाइन हाज़िर किया गया है। इसके साथ ही चेक पोस्ट इंचार्ज मुख्य आरक्षी खजान सिंह के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि ड्यूटी पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।