Follow Us:

हिमाचल में भी पद्मावती फिल्म का विरोध, राजपूत संगठनों में रोष

समाचार फर्स्ट |

देश के कई राज्यों में हिंदी फिल्म पद्मावती के विरोध की आंच हिमाचल में भी पहुंच गई है। इस फिल्म के विरोध प्रदेश का राजपूत संगठन उतर आया है। युवा राजपूत संगठन का कहना है कि पद्मावती फिल्म में जिस तरह से इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, वो सरासर गलत है।

लिहाजा, इन दृश्यों को काट दिया जाए या फिल्म पर रोक लगाई जाए। संगठन के मीडिया प्रवक्ता नवीन पठानिया ने कहा कि फिल्म में इतिहास के पन्नों के साथ खिलवाड़ किया है जो सही नहीं है।
 

फिल्म में रानी पद्मावती पर फिल्माए कुछ दृश्य सही नहीं हैं। इसका राजपूत संगठन विरोध करेगा। राजपूत संगठन प्रदेश भर में इसके विरुद्ध आंदोलन छेड़ेगा। उन्होंने कहा कि राजपूतों ने देश के लिए अपनी आन-बान और जान की परवाह नहीं की है।

जबकि इस फिल्म के ट्रेलर से ही राजपूत आहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि अब राजपूत संगठनों को एकजुट होकर इस फिल्म का विरोध करना चाहिए। पठानिया ने कहा कि संगठन इस फिल्म का जोरदार विरोध करेगा और फिल्म को हिमाचल में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा।