Follow Us:

घने जंगल में मिले पाकिस्तान के गुब्बारे और झंडा, जांच शुरू

Pakistani Flag in Himachal: उपमंडल के किहार-भद्रवाह सड़क पर चांदल नाले के समीप देवदार के घने जंगल में पाकिस्तान के गुब्बारे और राजनीतिक दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का झंडा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय युवकों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी सलूणी को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडे और गुब्बारों को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया।

स्थानीय युवकों को मिला झंडा

जानकारी के अनुसार, चांदल जंगल में कुछ युवक घास लाने गए थे, तभी उनकी नजर जमीन पर गिरे झंडे और गुब्बारों पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मुख्य आरक्षी अंगत सिंह और एचएचसी भरत भूषण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और झंडे को कब्जे में ले लिया।

पहले भी मिल चुके हैं संदिग्ध संकेत

उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में भी हिमाचल और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थित किलोड क्षेत्र में सैटेलाइट फोन की लोकेशन मिलने की सूचना आई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। अब इस ताजा घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं।

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

उपमंडलीय पुलिस अधिकारी सलूणी रंजन शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान के राजनीतिक दल के झंडे और गुब्बारों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है कि यह झंडा यहां तक कैसे पहुंचा और इसके पीछे कौन लोग हो सकते हैं।