Follow Us:

पालमपुर नगर निगम चुनाव: कांग्रेस समर्थित दो उम्मीदवारों के नामांकन हुए रद्द

|

पालमपुर नगर निगम में कांग्रेस के दो उम्मीदवारों नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं। इन दोनों ही उम्मीदवारों पर भू अधिग्रहण का आरोप हैं। वार्ड नंबर दो अप्पर पालमपुर से सामान्य महिला आरक्षित वार्ड के लिए चुनाव लड़ रही पूर्व नगर परिषद पालमपुर की अध्यक्ष राधा सूद का नामांकन रद हुआ है। उन्होंने बतौर कांग्रेस उम्मीदवार अपना नामांकन भरा था। राधा सूद का नामांकन रद्द होने के बाद अब मैदान में भाजपा की पूजा शर्मा, आम आदमी पार्टी की पल्लवी मैदान में है। ऐसे में अब दो प्रत्याशी मैदान में रह गई हैं।

वहीं, जनरल वार्ड नंबर चार आइमा से कांग्रेस उम्मीदवार ओंकार ठाकुर का नामांकन रद हुआ है। इस वार्ड से भाजपा से नरेंद्र राणा, आप से अभिषेक, आजाद उम्मीदवार अनीश नाग, संजीव सोनी और दीपक सूद मैदान में हैं। नामांकन रद होने से कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने पुष्टि की है। दो नामांकन रद्द होने के बाद अब 15 वार्डों के लिए 87 नामांकन शेष रह गए हैं। जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 27 मार्च है ओर कल कोई भी उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकत हैं।