Follow Us:

मंडी हादसा: घायलों से मिले पंचायती राज मंत्री, घटना पर जताया दुख

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मंडी के पास कोटरोपी में हुई बस दुर्घटना में घायलों का हाल जानने के लिए पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा मंड़ी जोनल अस्पताल पहुंचे हैं। अनिल शर्मा ने कोटरोपी में हुए इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया है। बता दें कि लैंडस्लाइडिंग से एचआरटीसी की दो बसें रात के करीब 12:30 बजे पहाड़ की चपेट में आ गई थी।  

इनमें से एक बस  मनाली से कटरा जा रही थी, और दूसरी बस चंबा से मनाली के लिए रवाना हुई थी। इस हादसे में अब तक निकाले गए शवों की संख्या 7 हो गई है। वहीं, दूसरी बस को गैस कट्टर से काटा जा रहा है, ताकि इसमें से लोगों को बाहर निकाला जा सके।अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है। 

मनाली से कटरा के लिए चली बस हादसे में घायलों में मंजु (20) करसोग, सुभम (21) शिमला, सुचित्रा (19) शिमला, ज्योति शर्मा(18)शिमला और अनिता (23) जोगिंदरनगर  सुरूचि ठाकुर (22) जोगिंदरनगर शामिल हैं।