हिमाचल प्रदेश की सरकारी बसों के अंदर लिखा होता है कि सवारी अपने सामान की जिम्मेदार है.
लेकिन अब सवारी सामान के साथ-साथ अपनी सुरक्षा और जान के लिए भी जिम्मेदार है.
ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का है.
सुंदरनगर से केरन जा रही HRTC बस का अगला टायर खुलने से यात्रियों में दहशत मच गई। यह हादसा मंगलावार को शाम करीब पौने चार बजे हुआ। हादसे के समय बस में आठ विद्यार्थियों सहित करीब 15 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर बस स्टैंड से करीब 3:15 बजे केरन के लिए रवाना हुई। बस जब अपने गंतव्य से करीब एक किलोमीटर पीछे थी तो चढ़ाई पर चलते-चलते अचानक बस का अगला टायर खुल गया। टायर खुलने के बाद लगे झटके से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
यात्री अभिषेक कुमार ने बताया जिस समय यह घटना हुई , बस में 15 लोग सवार थे। जांच का विषय है कि आखिर चढ़ाई में अचानक कैसे चलती बस का टायर खुल गया। उधर, बस अड्डा प्रभारी गुरदयाल चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें, कि इससे पहले भी जोगिंद्रनगर-अमृतसर रूट पर जा रही धर्मपुर डिपो की बस का पिछला हिस्सा नेरी कोटला में खुल गया था।
इसके बाद धर्मपुर बस डिपो की एक बस में शार्ट सर्किट से आग भड़क गई थी। इस तरह के हादसे होना निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है।