Follow Us:

पांवटा साहिब में 341वां होला मोहल्ला, नगर कीर्तन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

|

  • गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से निकला विशाल नगर कीर्तन, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
  • गतका पार्टी ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, लंगर व जलपान की विशेष सेवा
  • देशभर से श्रद्धालु पहुंचे, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए

Hola Mohalla Paonta Sahib: गुरु की नगरी पांवटा साहिब में 341वें होला मोहल्ला के उपलक्ष्य में गुरुवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंज प्यारों की अगुवाई में यह शोभायात्रा आरंभ हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। नगर कीर्तन पूरे शहर से गुजरा और देर शाम गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ

नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, वाल्मीकि चौक, वाई प्वाइंट, शमशेरपुर और बद्रीपुर होते हुए फिर गुरुद्वारे में सम्पन्न हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कीर्तन और जयकारों के साथ आस्था व्यक्त की

इस मौके पर स्थानीय गतका पार्टी ने अपने अद्भुत करतब दिखाए, जिसमें तलवारबाजी और अन्य पारंपरिक युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया गया। यह सिख वीरता और परंपराओं का प्रतीक है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लंगर और ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई। स्थानीय श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर जलपान और लंगर की सेवा दी, जिससे संगत को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस पावन अवसर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत से संगत पांवटा साहिब पहुंची। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री कपाल मोचन जाकर भी मत्था टेका।

नगर कीर्तन के दौरान शहर में सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए गएपुलिस प्रशासन ने जगह-जगह बल तैनात किया, जिससे पूरा आयोजन शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ

गौरतलब है कि हर वर्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा होला मोहल्ला का आयोजन भव्य रूप से किया जाता है। इस पावन आयोजन में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था प्रकट की और सेवा का पुण्य अर्जित किया