Follow Us:

कांगड़ा के पपरोला में दंपती ने खाया जहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर

➤ कांगड़ा के पपरोला में दंपती ने खाया जहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर
➤ कोर्ट से समन मिलने के बाद उठाया कदम, पुलिस कर रही जांच
➤ दो छोटे बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया, मां टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर


बैजनाथ (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पपरोला में एक दंपती द्वारा जहर खाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बुधवार को हुई इस दर्दनाक घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे बैजनाथ से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

मृतक की पहचान नितिन कुमार (37) निवासी पपरोला के रूप में हुई है, जबकि उसकी पत्नी का नाम सोनिया (30) है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दंपती को कोर्ट से किसी मामले में समन प्राप्त हुआ था। इसके बाद दोनों ने बुधवार शाम को कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

पुलिस ने नितिन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बैजनाथ अस्पताल भेजा, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नितिन गन्ने की रेहड़ी लगाकर परिवार का गुजारा करता था

इस परिवार में दो छोटे बच्चे (8 और 9 वर्ष) हैं। नितिन के पिता और भाई किसी अन्य स्थान पर रहते हैं, जिससे आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग पाया है।

बैजनाथ थाना प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि नितिन पर बैंक का लोन था और कोर्ट से आए समन के बाद मानसिक दबाव में यह कदम उठाया गया हो सकता है।