Follow Us:

नेशनल पैरा गेम्स में वीरेंद्र सिंह ने जीता कांस्य पदक

|

National Para Games 2024: सिरमौर जिले के राष्ट्रीय पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह ने नेशनल पैरा गेम्स में 5000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता चेन्नई में आयोजित की गई थी। नाहन पहुंचने पर आयुष विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया

मीडिया से बात करते हुए वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 1500 मीटर और 5000 मीटर दौड़ में भाग लिया। हालांकि, स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक न होने के कारण वे अपनी उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन 5000 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीतकर उन्होंने प्रदेश का मान बढ़ाया। वीरेंद्र सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, माता-पिता और आयुष विभाग को दिया

अब मार्च में बिहार में होने वाली खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भी वे पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित करने की कोशिश करेंगे

वीरेंद्र सिंह ने प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रचलन पर चिंता जताई और युवाओं से इससे दूर रहने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से चिट्टे (ड्रग्स) के बढ़ते दुष्प्रभावों पर जोर दिया और नशे के अवैध कारोबार करने वालों की सूचना देने का आग्रह किया। वीरेंद्र सिंह ने घोषणा की कि जो भी व्यक्ति नशा बेचने वालों की जानकारी देगा, उसे वह व्यक्तिगत रूप से नकद इनाम देंगे

आयुष विभाग की जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा ने वीरेंद्र सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश और विभाग का नाम रोशन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वीरेंद्र सिंह भविष्य में भी इसी तरह अपनी सफलता का सफर जारी रखेंगे