Follow Us:

डलहौजी को मिली नई सौगात, 1.73 करोड़ से बनेगा पार्किंग भवन

|

Dalhousie Parking Facility: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 21 फरवरी को डलहौजी के चर्च बैलून रोड पर 1.73 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पार्किंग भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, नगर परिषद डलहौजी के अधिकारी, पार्षदगण और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि डलहौजी एक ऐतिहासिक पर्यटक स्थल है और प्रदेश सरकार इसे अधिक आकर्षक और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस पार्किंग भवन में 120 वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा


मंत्री ने बताया कि पर्यटन के विस्तार के लिए डलहौजी क्षेत्र में अर्बन हट्स बनाने की योजना है, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को आरामदायक और आधुनिक आवास मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि रोपवे की संभावनाओं को तलाशने के लिए सरकार प्रयासरत है, जिससे पर्यटकों को और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी।

स्थानीय समस्याओं का समाधान


इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं मंत्री के सामने रखीं, जिन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया।

इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री का स्वागत और सम्मान किया। उन्होंने डलहौजी को यह महत्वपूर्ण सौगात देने के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि विक्रमादित्य सिंह पहले शहरी विकास मंत्री हैं जो न केवल यहां ठहरे बल्कि स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए पहल की

इस कार्यक्रम में नगर परिषद डलहौजी के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, एसडीएम अनिल भारद्वाज, डीएफओ रजनीश महाजन और नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे