IGMC Arogya App Registration: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल, आई.जी.एम.सी. (शिमला) में अब मरीजों को पर्ची बनाने के लिए घंटों लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। अस्पताल ने मरीजों की सुविधा के लिए आभा मोबाइल एप का उपयोग करके मात्र एक मिनट में पर्ची बनाने की सुविधा शुरू की है। न्यू ओ.पी.डी. की द्वितीय मंजिल पर स्थापित विशेष काउंटर पर मरीज अपने मोबाइल से आभा एप डाउनलोड कर आसानी से पर्ची बना सकेंगे।
इस प्रक्रिया के लिए मरीजों को आभा मोबाइल एप से पर्ची बनाने का तरीका बताया जा रहा है। एप को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद मरीज अपने मोबाइल नंबर या आभा नंबर से लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद, पर्ची काउंटर पर उपलब्ध स्कैन कोड को स्कैन कर एक टोकन जनरेट होगा। इस टोकन को संबंधित कर्मचारी को दिखाने पर पर्ची तुरंत तैयार हो जाएगी। यह प्रक्रिया केवल एक मिनट में पूरी हो जाती है, जिससे मरीजों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य विभाग ने इस आधुनिक प्रणाली को अन्य प्रमुख अस्पतालों, जैसे एम्स बिलासपुर, के.एन.एच. शिमला, डी.डी.यू. शिमला, रामपुर, और ठियोग में भी लागू करने की योजना बनाई है। इस नई तकनीक के उपयोग से अस्पतालों में पर्ची निर्माण प्रक्रिया तेज और सरल हो जाएगी, जिससे मरीजों का समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी।
मौजूदा समय में आई.जी.एम.सी. में पर्ची बनाने के दोनों विकल्प मौजूद हैं – पारंपरिक काउंटर पद्धति और डिजिटल एप आधारित प्रक्रिया। पारंपरिक पद्धति में अधिक समय लगता है, जिसमें मरीजों को लाइन में इंतजार करना पड़ता है। आभा एप से पर्ची बनाने की सुविधा से यह समस्या हल हो रही है, जो मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए बड़ी राहत है।
Road accident in Una : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक…
Ekadashi Royal Bath Renuka Jiकार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी पर हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ…
Baba Balak Nath Temple: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में बकरा…
Traffic changes in Mandi: मंडी शहर में बार-बार किए जा रहे यातायात परिवर्तनों को लेकर…
मंडी: प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी द्वारा पूर्व भाजपा सरकार के…
One Nation One Ration Card: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में वन नेशन वन राशन…