➤ मामूली झगड़े में भांजे ने मामा को धक्का दिया
➤ सड़क से नदी में गिरने से मौके पर मौत
➤ आरोपी गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज
जिला कुल्लू के पतलीकुहल क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद के बाद एक भांजे ने अपने ही मामा को सड़क से नीचे नदी में धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना 16 मील क्षेत्र में हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम 14 मील क्षेत्र में नियमित गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान ग्राम पंचायत पनगां के प्रधान से सूचना मिली कि 16 मील क्षेत्र में दो व्यक्तियों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हालात की तस्दीक की।
स्थानीय निवासी प्रशांत शाही, निवासी जाजरकोट, नेपाल (वर्तमान पता 16 मील, पनगां) के बयान के अनुसार, रात करीब 8:30 बजे सड़क से तेज आवाजें सुनाई दीं। जब वह बाहर निकले तो देखा कि ललित उर्फ लल्लन (22 वर्ष) अपने मामा बीर बहादुर सिंह (36 वर्ष) के साथ हाथापाई कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े के दौरान आरोपी ललित ने जानबूझकर बीर बहादुर को सड़क किनारे से नदी की ओर धक्का दे दिया। नीचे क्रेट वॉल होने के कारण बीर बहादुर सीधे नदी में जा गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया। मृतक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है।
दिनांक 10 जनवरी 2026 को पुलिस थाना पतलीकुहल में धारा 103 BNS के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है और दोषी को सख्त सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।



