Follow Us:

खुशखबरी: अगस्त में डिपुओं पर मिलेगा चीनी का पेंडिंग कोटा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश सरकार ने खाद्य आपूर्ति विभाग में एक बार फिर जनता को राहत प्रदान की है। प्रदेश सरकार चीनी की सब्सिडी देने के बाद अगस्त महीने से उपभोक्ताओं को 2 महीने से चीनी का पेंडिंग कोटा देने जा रही है। अगस्त में लाखों राशनकार्ड धारकों को जून-जुलाई की चीनी एकसाथ दी जाएगी।

चीनी सैंपल की रिपोर्ट सही पाए जाने के साथ वीरवार को 7500 मीट्रिक टन चीनी खरीदने का ऑर्डर भी जारी कर दिया है। अगस्त महीने के पहले सप्ताह में डिपुओं में  कोटा उपलब्ध हो जाएगा और उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकेंगे।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा चीनी की सब्सिडी बंद करने पर प्रदेश सरकार ने चीनी की सब्सिडी देने का निर्णय लिया था। हालांकि, सरकार के इस निर्णय के बाद चीनी के रेट्स में भी बदलाव आया था और चीनी के लिए एपीएल परिवारों को पहले से 9.50 रुपये और बीपीएल परिवारों को पहले से 4.50 अधिक चुकाने होंगे।