<p>धर्मशाला में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021 तक सड़क सुरक्षा माह अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आरटीओ कांगड़ा डॉ.मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि सुरक्षित सफर के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत की गई थी। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जिला कांगड़ा में माह भर चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान में आयोजित किये गये कार्यक्रमों बारे विस्तार से जानकारी दी।</p>
<p>उन्होंने कहा कि इस एक माह के अभियान में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता प्रदान की गई। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। लोगों के सहयोग से निश्चित तौर पर दुर्घटनाओं में कमी दर्ज होगी। वाहन चलाते समय रात को डीपर का प्रयोग करें, रैश ड्राईविंग से बचें और ओवरटेकिंग भी सावधानी से करें। वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल न करें और शराब पीकर कभी भी गाड़ी न चलाएं, न ही किसी को गाड़ी चलाने दें। हमेशा कार में सीट बैल्ट और दोपहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग करने के साथ अन्य नियमों का पालन करना चाहिए।</p>
<p>इस अवसर पर आरटीओ(उड़न दस्ता) डॉ.संजय धीमान ने कहा कि प्रदेश स्तर पर मनाए जा रहे 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों और आम जनमानस में सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। जब हम सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हैं तो इससे हम न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं बल्कि दूसरों को भी दुर्घटना के जोखिम से दूर रखने में सक्षम रहते हैं। इस दौरान आरटीओ कार्यालय की अधीक्षक अनीता कटोच ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत किया।<br />
<img src=”/media/gallery/images/image(2365).png” style=”height:110px; width:900px” /></p>
आईपीएस रेस्ट हाउस नगरोटा पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दी लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं…
चंबा की संस्कृति को पहचान: हिमालयन फोक फेस्टिवल में चंबा की संस्कृति की प्रस्तुति, तीसरा…
प्रोफेसर नंद लाल गर्ग का निधन: हिमाचल प्रदेश के शास्त्रीय संगीत और लोक कला के…
Fire-Affected Tandi Relief: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कुल्लू जिले के बंजार घाटी…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया, जिससे श्रीनगर…
देवभूमि क्षत्रिय संगठन और सवर्ण मोर्चा ने मंडल कार्यकारिणी का विस्तार किया। मोहिंद्र पाल महासचिव,…