Follow Us:

चुनाव ऑबजर्वर पर कड़ी कारवाई की मांग, नहीं तो होगा जन आंदोलन

समाचार फर्स्ट |

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के संधोल के चतरौण बांह बूथ में जबरन वोट दिलवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।  लोगों ने नायब तहसीलदार प्रकाश चंद धामी के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी को ज्ञापन दिया है। लोगों ने चुनाव ऑबजर्वर द्वारा की गई जबरदस्ती की निंदा की और कड़ी कारवाई की मांग की है। लोगों ने ऐलान किया है कि अगर उचित कदम नहीं उठाया तो 15 दिन के बाद जन आंदोलन किया जाएगा।

बता दें संधोल मतदान केंद्र पर तैनात महिला कर्मी ने आशा देवी की मर्जी के खिलाफ मतदान करवाया था। आशा को पांच और लोगों के से भी मतदान करवाने को कहा गया और ऐसा न करने पर उसे सस्पेंड करने की धमकी भी दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि वह इलाके की बदहाली को लेकर नाराज हैं और इसी के चलते मतदान का बहिष्कार किया है