Follow Us:

CBI पर भी नहीं भरोसा, दबाव के लिए अनशन पर बैठे लोग 

पी. चंद, शिमला।। |

बेशक कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर केस की जांच का जिम्मा अब CBI को सौंप दिया गया है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद लोगों को शायद किसी पर यकीन नहीं रह गया है। इसीलिए गुड़िया को इंसाफ दिलाने के लिए शिमला में शहर के कुछ लोग रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अनशन पर बैठ गए हैं। 

इन लोगों का कहना है कि यह अनशन 14 दिन तक चलेगा और इसमें सभी वर्ग के लोग मौजूद रहेंगे। यह अनशन इसलिए किया जा रहा है कि CBI मामले की जांच में कोई ढील न बरते। इन लोगों में इस मामले पर पुलिस की ओर से कथित तौर पर की गई लीपापोती को लेकर गुस्सा है। 

दरअसल हाईकोर्ट ने सीबीआई से 14 दिन में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अनशन पर बैठी स्नेहा ने कहा कि यदि 14 दिन बाद भी इंसाफ नहीं मिलता है, तो आम जनता को लामबंद कर आंदोलन छेड़ा जाएगा। शहर के सक्रिय सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एक मंच पर आकर इस अनशन में शामिल हुए हैं।